राजगढ़ः कूटरचित कागजातों के आधार पर वाहन फाइनेंस करने वाला आरोपित गिरफ्तार

 


राजगढ़,6 दिसम्बर (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर ग्राहक जानकारी में कूटरचना करते हुए वाहन फाइनेंस करवाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर धोखाधड़ी से फाइनेंस कराए गए दो वाहन जब्त किए है।

थाना प्रभारी वीरेन्द्र धाकड़ ने शनिवार को बताया कि 28 नवंबर को तुलसीनगर ब्यावरा निवासी 37 वर्षीय संतोष पुत्र प्रेमशंकर वर्मा ने शिकायत की, बजाज पार्टनर कर्मचारी शुभम वंशकार निवासी बारद्वारी नरसिंहगढ़ ने ग्राहक जानकारी में कूटरचना करते हुए कई व्यक्तियों के आधार कार्ड में जन्मतिथि, पता व अन्य विवरण में परिवर्तन कर वाहन फाइनेंस करवाए है, जिनमें राहुल विश्वकर्मा निवासी रुनाहा तहसील बैरसिया, लखनसिंह पुत्र मूलसिंह निवासी ग्राम कड़ियाहाट, बबलू पुत्र कालूराम निवासी रुनाहा, ओमप्रकाश पुत्र कालूराम भाट निवासी हाथीखाना ब्यावरा और जीवन पुत्र दिनेश साहू सूरजपोल नरसिंहगढ़ शामिल है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शनम में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर शुभम पुत्र बंशीलाल वंशकार निवासी बाराद्वारी नरसिंहगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर धोखाधड़ी से फाइनेंस कराए गई बाइक क्रमांक एमपी 39 जेडजी 3450, एक्टिवा एमपी 39 जेडजी 3450 बरामद की। पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि मोहित छावड़ा निवासी नरसिंहगढ़ द्वारा उसकी आईडी का दुरुपयोग कर आधार कार्ड में कूटरचना की गई थी। मामले में अन्य सह आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्र धाकड़, थानाप्रभारी अजाक मंजू मखेनिया, एसआई अजय यादव, एएसआई शादाब खान, प्रआर.उमेश शर्मा, विकास यादव, आर.दिनेश किरार, पुष्पेन्द्र दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक