राजगढ़ः अयोध्या से आया ब्यावरा के संत शिरोमणी नीलेश महाराज को बुलावा, कल होंगे रवाना

 


राजगढ़, 18 जनवरी (हि.स.)। राजगढ़ जिले के संत श्री नीलेश जी शर्मा को अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय के द्वारा गर्भगृह में प्रवेश हेतु विशेष आमंत्रण भेजा गया, जिस पर संत श्री नीलेश जी शुक्रवार को भव्य राममंदिर अनुष्ठान में शामिल होने के लिए रवाना होेंगे।

देशभर में अयोध्या में होने वाले महोत्सव के इस एतिहासिक पल के प्रत्यक्षदर्शी बनने का बड़ा बेसब्री से इंतजार है। अयोध्या में होने वाले इस महोत्सव के लिए देश के कोने-कोने से संत,महंत और वीवीआईपी को आमंत्रित किया गया है। ब्यावरा के बहादुरपुरा स्थित मां पीताम्बरा शक्तिपीठाधीश्वर संत शिरोमणी 1008 श्री नीलेश जी महाराज को एतिहासिक धार्मिक अनुष्ठान रामोत्सव प्रत्यक्ष साक्षी बनने के लिए बुलावा आया है।

गौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में कारसेवकों और सनातन संस्कृति से जुडे़ धर्मप्रेमी, हिन्दूओं की आस्था का केन्द्र नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्रीरामलला के नूतन विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए पूरे देश के संतों को अयोध्या में आमंत्रित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक