मंदसौरः भाजपा नेता के हत्या की गुत्थी सुलझी, पिता ही निकला कातिल
मंदसौर, 20 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में नाहरगढ़ थाना इलाके के हिंगोरिया बड़ा गांव इस समय सुर्खियों में है। यहां के भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ की हत्या की गुत्थी जब सुलझी, तो कातिल कोई बाहरी दुश्मन नहीं, बल्कि उसका अपना 65 वर्षीय पिता दौलतराम धाकड़ निकला। एक पिता, जिसने महज 5 लाख रुपये में सुपारी देकर अपने ही बेटे को मौत के घाट उतरवा दिया, वह भी अपनी आंखों के सामने, अपने ही घर में।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दौलतराम को लगता था कि उसका बेटा श्यामलाल अपनी पूरी प्रॉपर्टी गर्लफ्रेंड सना खान के नाम से कर देगा। इस डर की वजह से उसने बेटे की हत्या करवा दी। इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान है। गांव में अजीब सा गुस्सा और खौफ का माहौल है। आरोपी पिता और उसके साथी जेल में हैं, लेकिन जिस घर में यह सब हुआ, वहां मातम और सन्नाटा पसरा है।
अब इस मामले में मृतक श्यामलाल धाकड़ के प्रेमिका सना खान सामने आई है। उसने एक वीडियो जारी कर बताया कि श्यामलाल के पिता ने उसकी हत्या की भी सुपारी दी थी। उसके घर पर दो बार हमला भी हुआ था। उसने जैसे तैसे जान बचाई थी। सना ने बताया कि जब श्यामलाल की हत्या हुई तो मेरा नाम उछाला गया। हत्या से एक दिन पहले 17 जुलाई की रात हम साथ थे। हम दोनों ने शाम को एक होटल में साथ खाना खाया था। रात साढ़े दस बजे तक हमारी बात हो रही। श्यामलाल ने मुझसे कहा कि नींद आ रही है, कल सुबह बात करेंगे। वह रोज सुबह सबसे पहले मुझे कॉल करते थे।
उस दिन कॉल नहीं आया। सुबह पता चला कि उनकी हत्या हो गई है। मेरी तो दुनिया ही उजड़ गई। मैं उनके घर जाने के लिए निकली, लेकिन लोगों ने मुझे रोक दिया। मैं दिन भर रोती रही। समझ नहीं आ रहा था कि कल जो इंसान मेरे साथ था, आज वह इस दुनिया में नहीं है। सना ने बताया कि श्यामलाल के पिता दौलतराम ने मेरी हत्या की भी सुपारी दी थी। दो बार मेरे घर पर हमला हुआ था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया