भोपालः संभागायुक्त ने संकल्प से समाधान अभियान के क्रियान्वयन की व्हीसी के माध्यम से की समीक्षा
- कृषक कल्याण वर्ष - 2026 की जिलेवार विस्तृत योजना तैयार करने के दिए निर्देश
भोपाल, 16 जनवरी (हि.स.)। भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भोपाल संभाग के समस्त जिलों के जिला पंचायत सीईओ एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों के साथ चर्चा कर संकल्प से समाधान अभियान की समीक्षा की।
बैठक में संभागायुक्त सिंह ने शासन की मंशानुसार संकल्प से समाधान अभियान का प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान अंतर्गत चिन्हित 106 सेवाओं एवं योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण कर उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए। इसके साथ ही लोकसेवा गारंटी अधिनियम की सेवाओं एवं संकल्प से समाधान अभियान के अंतर्गत आने वाले आवेदनों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग एवं निराकरण तय समय में करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर प्राप्त विभागवार आवेदनों का परीक्षण कर ब्लॉक स्तर पर मॉनीटरिंग करें। इसके साथ ही जिलों के द्वारा किए जा रहे नवाचारों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिला एवं संभाग स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही संकल्प से समाधान अभियान की संभाग स्तर पर मॉनीटरिंग करने के लिए संभाग स्तरीय विभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री सिंह ने संभाग के सभी जिलों में स्वच्छ जल, जल सुरक्षा एवं जन सुनवाई जारी रखने के साथ स्वच्छ जल के लिए गुणवत्ता नियंत्रण की एसओपी का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त सिंह ने सभी अधिकारियों को कलेक्टर्स - कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जिले वार प्रगति एवं वर्ष 2026 के योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। संभाग के सभी जिलों में वर्ष 2026 को कृषक कल्याण के लिए विशेष रूप से कृषि एवं कृषि से जुड़ें सेक्टर्स की पिछले वर्ष की प्रगति एवं आगामी वर्ष का विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिये। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान समस्त जिला पंचायत सीईओ, नगरीय निकायों के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर