नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपित असम व गुजरात से गिरफ्तार

 




धार, 6 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपिताें को असम व गुजरात से गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर 2025 को एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग लड़की रात में घर से बिना बताये कही चली गयी है, आस पास रिस्तेदारी में तलाश किया नहीं मिली। जिसके बाद फरियादीया द्वारा निसरपुर चौकी पर रिपोर्ट करवाने पर थाना कुक्षी पर धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस चौकी निसरपुर थाना कुक्षी की टीम के द्वारा मुखबीर के माध्यम से एवं तकनिकी साक्ष्यो व विवेचना में आये संदेहीयो के मोबाईल नम्बरो के सीडीआर लोकेशन प्राप्त कर अवलोकन करते अपह्ता का लोकेशन तमिलनाडू राज्य में मिलने पर चौकी निसरपुर से सउनि थानसिंह जमरा, आरक्षक सुभाष व महिला आरक्षक किरण वहां पहुंचे। लगातार सायबर धार से सम्पर्क करने पर नाबालिग अपह्ता का लोकेशन असम राज्य में होने से टीम बाग्लादेश भूटान सीमा के पास असम राज्य के गोलाघाट जिले से अपह्ता को करीब 3000 किलोमीटर का सफर कर चौकी निसरपुर लेकर आये, जहां अपह्ता के महिला उपनिरीक्षक से बयान कराने पर आरोपी राज शिन्दे व कुशल भूमिज द्वारा अपहरण कर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में बताने पर कथनो के आधार पर आरोपी कुशल उर्फ गुड्डु पुत्र सुनिल भुमिज जाति आदिवासी (20) निवासी अमलापती गोलाघाट थाना गोलाघाट जिला गोलाघाट राज्य असम व राज उर्फ छोटिया पुत्र अनिल शिन्दे जाति बलाई (19) निवासी कटनेरा बसाहट निसरपुर हाल मुकाम बड़ौली गुजरात गिरफ्तार कर धारा 137(2) बीएनएस इजाफा धारा 64(1),64(2)(m),70,87 बीएनएस एवं ¾,5L/6 पोक्सो एक्ट के तहत आज न्यायालय में पेश किया गया।

ल्लेखनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi