नागदाःअभिभाषक संघ के चुनाव में विजय वर्मा अध्यक्ष बने

 


नागदा, 17 दिसबर (हिंस )। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में अभिभाषक संघ नागदा के बुधवार को अध्यक्ष पद के चुनाव में विजय वर्मा को विजय घोषित किया गया। वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रमेश चंदेल को 7 मतों से पराजित किया।

विजेता को 87 तथा पराजित उम्मीदवार चंदेल को 80,वोट मिले। एक अन्य उम्मीदवार नरेंद्र सिसोदिया को महज 4 मत में संतोष करना पड़ा। कुल 171 मत पड़े थे। चुनाव अधिकारी एल.ए न लोहरवाड़ ने शाम 6बजे परिणाम की घोषणा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कैलाश सनोलिया