झाबुआ: जेण्डर आधारित हिंसा की रोकथाम अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
झाबुआ, 4 दिसंबर (हि.स.)। बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ, योजनान्तर्गत एवं जेण्डर आधारित हिंसा की रोकथाम अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय थांदला में गुरुवार को जेण्डर संवेदनशीलता, बाल विवाह, साइबर क्राइम, बाल सरंक्षण, पोषण एवं स्वास्थ्य एवं वन स्टॉप सेंटर में प्रदाय सेवाएं आदि विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन देते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला, नीरज नामदेव ने साइबर क्राइम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साइबर अपराध एक ऐसा अपराध होता है जिसमें यह पता नहीं चलता है कि अपराध करने वाला व्यक्ति कौन है। साइबर अपराध कम्प्यूटर, इंटरनेट या मोबाईल तकनीकों का प्रयोग करके की जाने वाली एक अवैध गतिविधि है, जिसमें व्यक्तियों, कम्पनियों को निशाना बनाया जाता है। इसमें फिशिंग, पहचान की चोरी, हैंकिग, वित्तीय धोखाधड़ी डिजिटल अरेस्ट रैसमवेयर जैसे कई प्रकार के अपराध शामिल है। साइबर अपराधी सोशल मिडिया, ई-मेल या नकली वेबसाईट के माध्यम से लोगों को लक्षित कर सकते है। सतर्कता व जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार के साइबर काईम होने पर 1930 हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास, वर्षा चौहान ने लिंग आधारित हिंसा रोकथाम अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि शासन निर्देशानुसार 25 नवम्बर 2025 से 10 दिसम्बर 2025 तक 16 दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। किसी भी प्रकार की लिंग आधारित हिंसा होने पर उसके विरूद्ध आवाज उठाएं, एवं हेल्पलाईन नम्बर 1098, वुमेन हेल्पलाईन नम्बर 181 या पुलिस हेल्पलाईन नम्बर 112 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
प्रशासक वन स्टॉप सेंटर लीला परमार द्वारा वन स्टॉप सेंटर में प्रदाय की जाने वाली सेवाओं के बारें में एवं बाल प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में विस्तार से बताया। जिला समन्वय यूनीसेफ से जिम्मी निर्मल द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य के तहत एच.आई.वी एड्स के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में बाल-विवाह जन-जागरूकता हेतु 100 दिवसीय अभियान के तहत बाल विवाह संबंधी शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान इस दौरान प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय, थांदला, पीटर डोडियार, प्रोफेसर मीना मावी, संदीप चरपोटा, देवल सहित महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा