छतरपुूर: अंतराज्यीय चोर गिरोह रायगढ़ छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार
छतरपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत शुक्रवार को पुलिस ने अंतराज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गइ है। पुलिस ने बताया कि अंतराज्यीय चोर गिरोह के साथ बदमाशों ने संगठित होकर विभिन्न राज्यों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि विगत वर्ष फरियादी के घर के बाहर खड़ी स्कूटी से अज्ञात चोरों ने डिग्गी खोलकर बैंक से निकाली गइ राशि को चोरी कर लिया था जिसकी रिपोर्ट आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की थी घटनास्थल से मिले साक्ष्याें के आधार पर आरोपी विजय सिंह नट उम्र 40 वर्ष निवासी विजयनगर थाना कपू जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है पुलिस के द्वारा आरोपी से पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए चोरी की गई राशि भी जप्त की है। इसी मामले में एक अन्य आरोपी अनीश पिता शिव बालक कर्बला 21 वर्ष निवासी राजगढ़ जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है चोरी की इस घटना में अन्य आरोपी और संपत्ति की जप्ती और विवेचना के बाद कार्यवाही जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर / राजू विश्वकर्मा