छतरपुर:सड़क हादसे में तीन मासूमों की मौत, तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रैक्टर

 


छतरपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। बकस्वाहा थाना क्षेत्र के ग्राम जुझारपुरा के लोधी परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गईं जब पूरा परिवार अपने नए ट्रैक्टर में सवार होकर पूजन के लिए धार्मिक स्थल पर जा रहे थे। दरअसल बिजावर थाना क्षेत्र में लोधी परिवार के तीन दर्जन महिला-पुरुष और बच्चों से भरा हुआ ट्रैक्टर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसके चलते ट्रैक्टर में सवार तीन बच्चों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। मामूली रूप से घायल हुए लोगों का बिजावर के अस्पताल में इलाज किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बकस्वाहा थाना क्षेत्र के ग्राम जुझारपुरा निवासी लोधी परिवार ने गत दिवस एक नया ट्रैक्टर खरीदा था। इसी उपलक्ष्य में लोधी परिवार के तीन दर्जन से अधिक महिला-पुरुष और बच्चे सोमवार को नए ट्रैक्टर से पूजन के लिए बिजावर थाना क्षेत्र के जटाशंकर धाम जा रहे थे। ट्रैक्टर चालक नारायण लोधी उर्फ टुन्डु तेज रफ्तार में था तभी अचानक एक बाईक सामने आ गई और उसे बचाने के लिए चालक नारायण ने तेजी से ट्रैक्टर को मोड़ दिया। इसी बीच झटका लगने के कारण ट्रॉली में बैठे लोग नीचे गिर गए। इस दुर्घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हुए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार का आलम था, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बिजावर एसडीओपी शशांक जैन और बिजावर थाना प्रभारी जयवंत काकोडिय़ा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस और पुलिस के वाहन से बिजावर के अस्पताल पहुंचाया गया।

गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को लोगों का प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं मृतकों का अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जो लोग घायल हुए हैं उनमें गुलाब बाई पत्नी ब्रजेश लोधी उम्र 56 वर्ष, भरत लोधी, हरिराम लोधी, नारायण लोधी, हल्ले लोधी, नारायण लोधी, महेन्द्र लोधी, जानकी, मीरा, राजकुमारी, लक्ष्मी, प्रदीप लोधी, हर्षित, हिमांशु, मोहित, रागनी, विद्या, रजनी, पूजा, आरती, कृष्णा, माया, चाँदनी, सविता, रक्षा, 1 साल की मासूम भावना, चंदू और क्रांती सभी निवासी ग्राम जुझारपुरा शामिल हैं। जिन तीन बच्चों की मौत हुई है उनके नाम नम्रता पुत्री निरपत लोधी उम्र 15 वर्ष, रवि पुत्र मुकेश लोधी उम्र 10 वर्ष तथा दिव्यांशी लोधी उम्र 05 वर्ष बताए गए हैं। शाम के वक्त कलेक्टर संदीप जीआर भी जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की। उन्होंने जिला अस्पताल के चिकित्सकों को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। इस हेतु कलेक्टर ने डीडीआरसी और रेडक्रॉस टीमों के साथ तीन डिप्टी कलेक्टरों को जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके पर बिजावर एसडीएम विजय द्विवेदी और जिला परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग भी मौजूद रहे। देर शाम पुलिस अधीक्षक अमित सांघी भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मरीजों से उनका हाल जानकर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।

इनका कहना

घटना स्थल से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में था और अचानक से सामने बाईक आ गई जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। घायलों का बिजावर और जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

विक्रम सिंह, एएसपी, छतरपुर

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/नेहा