छतरपुर:मुख्यमंत्री नौगांव में शनिवार को करेंगे रोड शो

 


छतरपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। टीकमगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी डॉ. वीरेन्द्र कुमार के समर्थन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार, 13 अप्रैल की शाम 5 बजे नौगांव में रोड शो करेंगे। उक्त जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द बुंदेला द्वारा प्रेस को दी गई है।

टीकमगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह और महाराजपुर विधायक कामाख्या प्रताप सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित आम जनमानस से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश