छतरपुर:आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी पर कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश

 


छतरपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, सीएमएचओ डॉ. लखन तिवारी, बीएमओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कलेक्टर संदीप जी.आर. ने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में कम प्रगति होने तथा इस संबंध में जानकारी नहीं होने पर जिला नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को किसी अन्य डॉक्टर को नोडल अधिकारी बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में सीईओ जनपद एवं सीईओ नगरीय निकाय प्राथमिकता के साथ आयुष्मान कार्ड बनाने कैंप लगाएं। उन्होंने जिला पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला अस्पताल में ओपीडी में आने वाले मरीजों का अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आयुष्मान बनाने वाली निजी कंपनियों के अधिकारियों को भी तलब करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में प्रगति नहीं होने तथा सुचारू रूप से कार्य नहीं करने पर ऐसी सभी एजेंसियों से टायअप हटाने की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने ब्लॉक स्तर पर डिलेवरी प्वाइंट की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में रेफर होने वाली डिलेवरी केसों के संबंध में ऑडिट करें और रेफर के मुख्य कारण निकालें। उन्होंने कहा ब्लॉक स्तर पर ही डिलेवरी करें अनावश्यक जिला स्तर पर रेफर न करें। लगातार जिला स्तर पर बिना गंभीर कारण के रेफर करने पर संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर ने एक कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने ब्लॉक स्तर पर डिलेवरी के संबंध में लक्ष्य प्राप्त नहीं करने पर संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा शादीशुदा महिलाओं की लिस्ट तैयार कर गर्भवती होने पर उनकी प्रथम एएनसी होने की जानकारी लें और अनमोल पोर्टल में अपडेट करें। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने बड़ामलहरा एवं नौगांव के मरीजों का छतरपुर में अल्ट्रासाउण्ड की जांच कराने पर रिपोर्ट तलब की गई। उन्होंने इस संबंध में जांच करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने एनआरसी एवं एसएनसीईयू में बच्चों के पोषण का विशेष ध्यान रखने तथा भर्ती संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि बीएमओ निचले स्तर के स्टाफ ऑपरेटर आदि के कार्यों की मॉनिटरिंग करें तथा एक ट्रेनिंग आयोजित करें। सीएमएचओ को निर्देश दिए कि स्टोर से स्वास्थ्य संबंधी सामग्री प्राप्त करने पर नियमों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा जो टूर डायरी प्रस्तुत न करें उसपर तत्काल एक्शन लें।

कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि अस्पताल के वार्डों में नर्सिंग स्टॉफ बनाए गए नर्सिंग स्टेशन में ही बैठें। साथ ही सीएमएचओ को निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर डॉक्टर समय पर बैठे जो निर्देर्शो का उल्लंघन करें उन पर कार्यवाही प्रस्तावित करें।

कलेक्टर ने बीएमओ को निर्देशित किया कि स्कूलों में पहुंचकर बच्चों का हैल्थ चेकअप करें तथा डॉक्टर बनने की दिशा में मोटिवेट करने के लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को आयरन की गोली स्वास्थ्य अमला अपनी उपस्थित में खिलाए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित निर्माण कार्यों की समीक्षा कर समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा संबंधित अधिकारी निर्माण कार्यों पर मौके पर जाकर देखें जिससे गुणवत्तापूर्ण कार्य हो।

स्वास्थ्य विभाग की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा में कलेक्टर ने बॉटम 5 में रहने वाले बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर