छतरपुर: सफलता उन्हीं को मिलती है जो दूसरों से अधिक मेहनत करते हैं: आईएएस

 


छतरपुर, 12 अगस्त (हि.स.) महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी छतरपुर में 2023 की यूपीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन से आईएएस पद पर चयनित कुलदीप पटेल का एक मोटिवेशनल व्याख्यान साेमवार को पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित किया गया हैं। एमसीबीयू की कुलगुरू प्रो शुभा तिवारी ने इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कुलदीप पटेल मुख्य अतिथि एवं अजय सिंह अहलावत दिल्ली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ ममता बाजपेयी डॉ विभा वासुदेवए एव कुलसचिव एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ सी एल प्रजापति मंचासीन रहे ।

मीडिया समिति के सदस्य डॉ आरपी अहिरवाल ने बताया कि इस प्रेरक व्याख्यान में यूनिवर्सिटी के बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं ने भरपूर लाभ उठाया और व्याख्यान के बाद पहली बार में ही आईएएस चुने गए कुलदीप पटेल से खूब प्रश्न पूछे जिसका समाधान कुलदीप ने भलीभांति किया। सर्वप्रथम छात्रों को सम्बोधित करते हुए दिल्ली से पधारे कुलदीप पटेल के गुरु अजय सिंह अहलावत ने कहा कि सबसे पहले यह सुनिश्चित करना कि आप जीवन में कहाँ जाना चाहते हैं। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता ।आप जिस काम को करें उसे पूरा करें, आधा अधूरा नहीं। आप जो कर रहे हैं उसमें अपना सौ प्रतिशत श्रेष्ठ दें। इस छात्र हितैषी व्याख्यान में मुख्य अतिथि कुलदीप पटेल ने कहा कि मेरे दादा ने मुझे जीवन जीने की कला सिखाई । आगे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका एक निश्चित लक्ष्य होना चाहिए, निश्चित लक्ष्य वाले ही सफलता प्राप्त करते हैं। कठोर परिश्रम ही सफलता का सूत्र है।

उन्होंने कहा कि मौखिक परीक्षा में आत्मविश्वास के साथ अपने विचारों को प्रस्तुत करना चाहिए। आपका आत्मविश्वास ही आपको साक्षात्कार में सफलता दिलाता है । आगे कहा कि मन के हारे हार है। मन के जीते जीत। सफलता उन्हीं को मिलती है। जो दृण संकल्प के साथ दूसरों से अधिक मेहनत करते हैं। तुरंत निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए। उन्होंने यूपीएससी प्री व मेंस एवं साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें, पाठ्यक्रम का चयन कैसे करें, उत्तर कैसे लिखे , आदि जिज्ञासाओं के उत्तर बखूबी दिए। पटेल ने कहा कि आप जिस भाषा में उत्तर लिख रहे हैं या मौखिकी दे रहे हैं उसमें आपकी पकड़ होनी चाहिए। छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि अपनी कमजोरियों को जानकर उन्हें दूर करने का प्रयास करें। सकारात्मक सोच रखेंए, सकरात्मक सोच ही आपको आगे बढ़ाएगी।

अध्यक्षीय उद्धबोधन में कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी ने कहा कि भाग्यशाली वही होता है जो मेहनत करता है। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु दिए गए कुलदीप पटेल के सुझाओं का समर्थन तथा सराहना करते हुए छात्रों से उन पर अमल करने की बात कही। कार्यक्रम के संयोजक ्सी एल प्रजापति ने पटेल का परिचय विस्तार से दिया। इसके पूर्व मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया तत्पश्चात संगीत विभाग के शैलेंद्र वर्मा के निर्देशन में छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं विश्वविद्यालय कुलगान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नंदकिशोर पटेल ने किया तथा सभी के प्रति आभार कुलसचिव ने व्यक्त किया। अंत में नशा मुक्ति, रेंगिग गतिविधि में शामिल न होने तथा हर घर तिरंगा में उत्साहपूर्वक भाग लेने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के पश्चात हर घर तिरंगा के तहत रैली निकाली गई तथा बनर्जी गार्डन में कुलगुरू प्रो शुभा तिवारी यूनिवर्सिटी परिवार तथा विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर / राजू विश्वकर्मा