छतरपुर: राहगीरों को समझायी वोट की ताकत, सड़क पर लिया गया खेलों का आनंद

 


छतरपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान छेड़ रखा है। इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोमवार को पं. बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम के समीप वोटर राहगीरी नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका छतरपुर की टीम ने जनता के बीच विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया।

स्वीप अधिकारियों की इस टीम के द्वारा सड़क पर ही लूडो, कैरम, सांप सीढ़ी जैसे खेलों में लोगों की सहभागिता कराई गई। इस दौरान अनेक विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया। कई विद्यार्थियों से मतदान और लोकतंत्र से जुड़े सवाल पूछे गए और उन्हें पुरस्कार भी वितरित किए गए। प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रशासन ने फ्रिज, द्वितीय पुरस्कार के रूप में एलईडी टीवी और तृतीय पुरस्कार के रूप में रेडियो भेंट किया। वोटर राहगीरी के अंतर्गत संगीत से जुड़े कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश