स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना मेरा लक्ष्य: राजेश शुक्ला

 


महाशिवरात्रि पर बागेश्वर धाम में 155 बेटियों के होंगे हाथ पीले

छतरपुर, 6 मार्च (हि.स.)। बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि को 155 बेटियों का विवाह हो रहा है। यह वही बेटियां हैं जिनका कोई नहीं है। बागेश्वर धाम से बेटियों को लाखों की गृहस्थी के साथ महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विदा किया जाएगा। कूलर , फ्रिज, अलमारी, मोटरसाइकिल, डबल बेड, सोफा, एलईडी सहित करीब आधा सैकड़ा सामग्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर अपनी बेटियों को देकर विदा कर रहे हैं।

पंचम बुंदेलखंड महा-महोत्सव के पावन अवसर पर शिवरात्रि को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 155 गरीब, बेसहारा, असहाय बेटियों को पाणिग्रहण में बांधने जा रहे हैं। महाराज श्री का संकल्प है कि कोई भी गरीब बेटी यह सोचकर निराश न हो कि वह गरीब है इसलिए उसका पाणिग्रहण नहीं होगा। बालाजी की कृपा से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर दरिद्र नारायण की भूमिका निभा रहे हैं। बेटियों ने कभी सोचा न होगा कि उनका विवाह इतनी धूमधाम से होने जा रहा है। ऐसा विवाह है जहां लाखों लोग उपस्थित होकर अपनी शुभकामनाएं देंगे और इस महोत्सव के साक्षी बनेंगे। महाराज श्री ने हर वर्ष बेटियों के विवाह की संख्या बढ़ाई है। इस बार 155 बेटियों का विवाह किया जा रहा है लेकिन अगले साल महाराज श्री 251 बेटियों का विवाह करेंगे। विगत दिनों उन्होंने सांस्कृतिक मंच से इसकी घोषणा की थी।

यह सामग्री मिलेगी बेटियों को

बागेश्वर धाम से बेटियों की विदाई के समय उन्हें बालमुकुंद भगवान, बाला जी का विग्रह, रामचरितमानस, मोटरसाइकिल, डबल बेड, सोफा सेट, अलमारी, एलईडी, कंबल, वॉटर हीटर, कूलर, फ्रिज, नाक की कील, पायल, मंगलसूत्र, गद्दा, साडिय़ां, बर्तन, इलेक्ट्रिक प्रेस, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, ट्रॉली बैग, श्रृंगार दान ,बागेश्वर धाम कैलेंडर, सैंडल, टिपार, खिचड़ी, स्टील कलश, ड्रेसिंग टेबल, कुकर, सूपा, चूड़ी सेट, बेडशीट सहित आधा सैकड़ा सामग्री दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर