छतरपुर: नीट परीक्षा और नर्सिंग घोटाले के मुद्दों को लेकर कांग्रेस फिर उतरी सड़कों पर
छतरपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। छतरपुर जिला मुख्यालय पर बुधवार काे कांग्रेस के अनेक दिग्गज नेता शहर के छत्रसाल चौराहे पर एकत्रित हुए। जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रदेश के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं नें जंगी प्रदर्शन किया है। केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कॉग्रेस नेताओं ने पैदल मार्च निकाला और छत्रसाल पर एक आमसभा को संबोधित करने के बाद शाम काे कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए पहुंचे, जहां पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कॉग्रेस के नाराज कार्यकर्ता बैरिकेड को हटाकर आगे बढ़ने लगे। इस दौरान पुलिस और कॉग्रेसियों के बीच झडप होती रही है। बैरिकेडस पर चढ़ रहे कॉग्रेस कार्यकताओं पर पानी की बौछार कर रोकने की कोशिश लगातार चलती रही। कॉग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि देश में भाजपा सरकार छात्रों हितों को दरकिनार कर रही है।
भाजपा शासित राज्य है बहॉ नीट परीक्षा में धांधली की है। लगातार छात्रों के साथ धोखा और हेराफेरी करने वाले गिरफृतार हो रहे है लेकिन केन्द्र के शिक्षा मंत्री अपनी खामियों को स्वीकार करके पद से इस्तीफा नही दे रहे है। इसी तरह म.प्र. में शिवराज सरकार में इतने घोटाले हुए हैं कि आमजन का विश्वास उठता जा रहा है। म.प्र. में छात्रबृत्ति घोटाले,व्यापम घोटला,डम्फर घोटाला,ट्रान्सफर घोटाला नर्सिग घोटाला सहित अनगिनित घपले और घोटाले होने के बाद शिवराज सिंह चौहान को केन्द्र में कृषि मंत्री बना दिया है। युवा कॉग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष वीवी श्रीनिवास ने कहा कि राजनैतिक दलों को अपनी बात रखने से रोकने के लिए भाजपा सरकार के इशारे पर नौकरशाही रोक रही है। झूठे मामलों ईडी और सीबीआई का उपयोग जेल भी रहीं हैं। देश में किसानों को अपनी रखने के लिए आंदोलन करने से रोका जा रहा है।
देश और मध्यप्रदेश में अराजकता का महौल है लेकिन अब समय आ गया है जल्द जनता केन्द्र और प्रदेश सरकार को उखाड़ फैंकेगी। वीवी श्रीनिवास ने कहा कि केन्द्र की गठबंधन सरकार कभी भी गिर जाएगी। अल्पमत की सरकार डर के कारण हिटशाही कानून चला रही है। केन्द्र सरकार के सहयोगियों को दूसरे राज्यों का बजट काटकर संतुष्ट करने की कोशिश कर रही है लेकिन फिर भी सरकार सफल नहीं होगी। आंदोलन करने वाले जिला कॉग्रेस के अध्यक्ष, युवक कॉग्रेस अध्यक्ष सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सड़को पर नारेबाजी करते देखे गए। कॉग्रेस के आंदोलनकारियों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया था। कलेक्टेªट में धारा 144 लागू की गई थी। कलेक्टर कार्यालय में आसू गैस, टैंकरों में पानी बौछार करने के लिए पूर्व में ही व्यवस्थित कर ली थी।
हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर / राजू विश्वकर्मा