छतरपुर: नेत्र शिविर में हुई 90 मरीजों की जांच, 17 पीडिताें को भेजा चित्रकूट
छतरपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। छतरपुर में स्थित महालक्ष्मी मंदिर में अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 90 मरीजों की जांच की गई और इनमें से 17 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए चित्रकूट भेजा गया।
जिला में अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी रामकिशोर अग्रवाल ने बताया कि महेश कुमार अग्रवाल सर्राफ की स्मृति में उनके पुत्र पियूष अग्रवाल और पत्नी रागिनी अग्रवाल के सहयोग से आयोजित इस नेत्र शिविर में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड चित्रकूट के नेत्र विशेषज्ञों डॉ अरविंद मिश्रा, नेत्र सहायक शिवम मिश्रा, ओमकार यादव, स्वास्थ्य मित्र विजय पांडेय और काउंसलर मनीष यादव की टीम ने 90 मरीजों की आंखों की जांच कर दवा और चश्मे प्रदान किए तथा आवश्यक मार्गदर्शन दिया। जांच में 17 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई उन्हे लेंस प्रत्यारोपण के लिए तत्काल अपने वाहन से चित्रकूट ले जाया गया। शिविर में मरीजों को खिचड़ी प्रसाद तथा भोजन की व्यवस्था की गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर / मुकेश तोमर