छतरपुर : नाैगांब में कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर नृशंस हत्या

 

छतरपुर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। शराब पीकर जश्न मनाने के दौरान हुए विवाद में तीन दोस्तों ने एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर हत्या कर दी। युवक का सिर, धड़ से अलग होकर 10 फीट दूर जा गिरा। घटना अलीपुरा थाना क्षेत्र की है। यहां शनिवार रात 11 बजे चार शराब पीकर जश्न मना रहे थे। कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और गुस्साए दोस्त ने कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। रविवार सुबह 6 बजे युवक के परिजनों को घटना की जानकारी लगी। परिजन मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मामले में मर्ग कायम करते हुए बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि विशाल सिंह सेंगर उम्र 54 साल निवासी बड़ागांव का रहने वाला है। विशाल शनिवार की रात 11 बजे गांव के पप्पू कोटी के घर पार्टी करने गया था। पार्टी के दौरान उसके साथ गांव के तीन मित्र पप्पू काेरी, देवेंद्र रैकवार, खचोरी कुशवाहा थे। चारों ने पार्टी के दौरान दारू पी और उसके बाद उनके बीच विवाद हो गया। तीनों ने मिलकर कुल्हाड़ी से विशाल सेंगर की हत्या कर दी। पुलिस एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए नौगांव अस्पताल भेज दिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मृतक के बड़े भाई जाहर सिंग सेंगर ने बताया कि गांव वालों ने सुबह 6 बजे बताया कि तुम्हारे भाई की मौत हो गई है उसे किसी ने मार दिया है। भाई ने बताया- जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसका सिर शरीर से 10 फीट दूर कटा डला था। हमने तत्काल पुलिस को सूचना दी। शनिवार की रात हमारा भाई विशाल, पप्पू कोरी के घर पार्टी करने गया था। वहां पर 3 लोग और थे पप्पू कोरी, देवेंद्र रैकवार, खचोरी कुशवाहा ये सभी लोग बहुत अच्छे मित्र थे। पार्टी में लोगों ने शराब पी उसके बाद विवाद किया, फिर मेरे भाई को माैत के धाट उतार दिया। नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम ने बताया कि पुलिस को 6 बजे हत्या होने की जानकारी मिली थी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम, डॉग स्क्वाड टीम मौके पर पहुंची। यह प्रथम दृश्य हत्या का मामला है। एक आरोपी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर