छतरपुर : सागर कमिश्नर और आईजी ने किया छतरपुर का दौरा
Aug 22, 2024, 18:36 IST
छतरपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। गुरूवार काे सागर कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र रावत एवं आईजी प्रमोद वर्मा ने छतरपुर शहर का दौरा किया। उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर गत बुधवार को कोतवाली थाने में पथराव होने से घायल पुलिस जवानों के बेहतर उपचार की जानकारी ली और हाल चाल जाना।
इस दौरान डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। तदुपरांत कोतवाली थाने का निरीक्षण कर अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने जिला एवं पुलिस प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए की पथराव में संलिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। एक भी आरोपी को नही बक्सा जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर / राजू विश्वकर्मा