छतरपुर: जिले के नवीन चयनित अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र

 


छतरपुर, 5 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर के संबंधित विभागों में 8500 से अधिक नवीन चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। साथ ही प्रदेश के नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए 1 हजार करोड़ की राशि का अंतरण किया है।

इसी मौके पर गृह जिला छतरपुर से चयनित पात्र एवं गृह जिला छतरपुर से अन्य जिलों में चयनित अभ्यर्थियों को शहर के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया और जिले से चयनित कुल नव नियुक्त 105 पटवारियों, 13 एएनएम, 6 फार्मासिस्ट एवं 18 सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के नियुक्ति पत्र जारी किये गए तथा कार्यक्रम में उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र छतरपुर विधायक ललिता यादव, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया एवं अधिकारियों द्वारा सौंपे गए। इस दौरान एसएलआर आदित्य सौनकिया, सीएमओ माधुरी शर्मा, उपसंचालक पशु विभाग एवं सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि एवं स्वच्छताकर्मी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/नेहा