छतरपुर : अवैध पटाखों का भण्डारण मिलने पर छापामार कार्रवाई

 


छतरपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। प्रशासन ने शनिवार शाम चार बजे पटाखों के अवैध स्टोरेज पर छापेमार कार्रवाई की गई है। प्रशासन को रिहायशी इलाके में पटाखों का भंडार होने की सूचना मिली थी कि छत्रसाल नगर में आदित्य निगम के मकान में दीपावली के त्योहार को लेकर अवैध तरीके से पटाखे का भंडारण किए गए हैं। जहां प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई करते हुए आदित्य निगम के मकान से 2 लाख से अधिक के पटाखे जब्त किए हैं। एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि आज एक सूचना पर शहर के छत्रसाल नगर के रिहायसी इलाके में पटाखे की भंडारण की सूचना मिली थी। जिसके बाद नगर पालिका आमला पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। जिसमें एक कमरे में बड़ी मात्रा में पटाखे मिले हैं। जिसके कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए हैं।इस कार्यवाही के दौरान एसडीम अखिल राठौर, तहसीलदार संदीप तिवारी और सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे और नगरपालिका अमला मौजूद रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर