छतरपुर : ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर विकास बहुगुणा ने किया एसकेयू विश्‍वविद्यालय का निरीक्षण

 




छतरपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। एसकेयू विश्वविद्यालय, छतरपुर तत्परता और दक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सागर ग्रुप एनसीसी के ग्रुप कमांडर बिग्रेडयर विकास बहुगुणा ने सोमवार को विश्‍वविद्यालय में संचालित एनसीसी इकाई का निरीक्षण किया। विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. बृजेन्‍द्र सिंह गौतम ने उनका पुष्‍पगुच्‍छ भेंट कर स्वागत किया तथा विश्‍वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ आनर देकर सलामी दी।

ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर विकास बहुगुणा ने श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट से वार्तालाप की और विश्वविद्यालय में संचालित सभी विभागों, संकायों, केन्‍द्रीय पुस्‍तकालय, प्रयोगशालाओं, स्‍मार्टक्‍लासों के निरीक्षण के साथ-साथ उन्‍होंने एनसीसी ऑप्‍टीकल्‍स का निरीक्षण और फायरिंग रेन्‍ज का निरीक्षण भी किया। एनसीसी कैडेटों को राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करते हुये कहा कि स्वच्छ भारत, एक कैडेट-एक पेड़, पर्यावरण जागरूकता, रक्तदान, नदी तटों की सफाई आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में भी आप सभी निष्‍ठापूर्वक अपनी सहभागिता देना सुनिश्चित करें जिससे हम अपने देश की प्राकृतिक सुंदरता को सजो कर रख सकते हैं। भ्रमण के दौरान विश्‍वद्यालय की एनसीसी इकाई के लेफ्टीनेंट निशा राजा बुंदेला एवं लेफ्टीनेंट गौरव शर्मा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर / मुकेश तोमर