छतरपुर: खजुराहो ट्रेडिंग कंपनी पर जीएसटी टीम का छापा
छतरपुर, 29 मार्च (हि.स.)। छतरपुर की खजुराहो ट्रेडिंग कंपनी नामक फर्म पर शुक्रवार को सतना जीएसटी टीम ने कार्रवाई की है। उक्त टीम ने फर्म संचालक के घर, फर्म कार्यालय और गोदाम पर छापा मारकर दस्तावेज जप्त किए हैं, जिनसे लेन-देन का मिलान किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सतना से आई 25 सदस्यीय जीएसटी टीम द्वारा व्यापारी गिरीश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल और सतीश अग्रवाल की फर्म खजुराहो ट्रेडिंग कंपनी पर कार्रवाई की जा रही है। असिस्टेंट कमिश्नर विवेक दुबे के नेतृत्व में अग्रवाल परिवार के निवास पर, राजीव गोयल के नेतृत्व में फर्म कार्यालय में तथा दिलीप सिंह और नवीन दुबे के नेतृत्व में गोदाम पर कार्रवाई की गई। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे टीम ने तीनों स्थानों पर एक साथ छापा मारा और दस्तावेजों में लेन-देन का मिलान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश