कटनी में 10 वर्षीय मासूम का शिकार करने वाला तेंदुआ पकड़ा गया
कटनी, 1 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत घुन्नौर गांव में 30 दिसंबर को 10 वर्षीय मासूम राज कोल का शिकार करने वाले तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने गुरूवार को पकड़ लिया है। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
रेंजर ओमप्रकाश भलावी ने बताया कि 30 दिसंबर को तेंदुआ द्वारा मासूम राज कोल का शिकार करने की सूचना मिलते ही वन विभाग और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। तेंदुए की तलाश के लिए पगमार्क, ड्रोन और अन्य आधुनिक संसाधनों की मदद ली गई। घंटों की तलाश के बाद बच्चे का शव जंगल की झाड़ियों से बरामद कर लिया गया। शव मिलने के समय बच्चे के वस्त्र खून से लथपथ थे । चिकित्सकीय परीक्षण के बाद बच्चे की मौत की पुष्टि की गई। घटना के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी । ग्रामीणों से समूह में रहने, बच्चों को अकेले बाहर न भेजने और रात के समय घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई थी।
इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल व्याप्त था।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तेंदुए को जल्द पकड़ने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की थी।
वन विभाग का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही थी और तेंदुए को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। गुरूवार सुबह 9 बजे इस तेंदुए को को घटनास्थल के पास से ही पकड़ लिया गया है। पकड़े गए तेंदुओं को मुकुंदपुर सफारी रीवा में छोड़ा जाएगा । डॉक्टर की एक टीम ने इस तेंदुए का चिकित्सा की परीक्षण किया यह तेंदुआ पूरी तरह स्वास्थ्य है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश चतुर्वेदी