अनावश्यक हड़दंग न करें, शांतिपूर्वक मनाएं त्यौहार: पुलिस अधीक्षक

 


छतरपुर, 24 मार्च (हि.स.)। होली का पर्व हमारे लिए हर्षोल्लास का त्यौहार है, किंतु अति उत्साहित होकर त्यौहार पर अनावश्यक हड़दंग न करें, महिलाओं के साथ अभद्रता न हो, अजनबी लोगों के साथ जबरन होली न खेलें और नशीले पदार्थों से दूरी बनाएं, यह अपील होली से एक दिन पूर्व रविवार को जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने जिलेवासियों से की है। त्यौहार से पहले पुलिस विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर एक एडवाईजरी जारी कर जनता से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने का आग्रह किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने कहा कि अक्सर लोग होली खेलते वक्त अजनबी लोगों पर रंग डाल देते हैं अथवा उनके साथ बुरा न मानो, होली है कहकर उन्हें परेशान कर देते हैं, किंतु यह सही नहीं है क्योंकि अन्य व्यक्ति किन परिस्थितियों में है और कहां जा रहा है, यह जाने बगैर उस पर रंग डालने से परेशानी खड़ी हो जाती है। इसलिए हमें ऐसा करने से बचना चाहिए। इसके अलावा जैन ने मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को चेतावनी दी है कि यदि त्यौहार के दौरान कोई भी व्यक्ति नशा करके उत्पात मचाते पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी, इसलिए नशे से दूर रहें। वहीं सोशल मीडिया पर जारी की गई पुलिस के मेहमान बनने से बचें नामक एडवाईजरी में उल्लेख किया गया है कि त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाएं, आपत्तिजनक, विवादित और अनावश्यक टिप्पणी न करें, नशे से दूर रहें, अनियंत्रित गति से वाहन न चलाएं और नियमों का उल्लंघन न करें, अन्यथा की स्थिति में सख्त वैधानिक कार्यवाही से सामना करते हुए पुलिस का मेहमान बनना होगा। इस पोस्टर में पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर भी दिया गया है, जिस पर उत्पात करने वालों की शिकायत की जा सकती है।

सीएसपी ने डीजे संचालकों को दिए आवश्यक निर्देश

रविवार की शाम सिटी कोतवाली थाना परिसर में सीएसपी अमन मिश्रा द्वारा डीजे संचालकों एवं आम जनमानस के साथ बैठक की गई जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि डीजे संचालकों को हिदायत दी गई है कि वे तेज ध्वनि में गीत न बजाएं, साथ ही अश्लील अथवा किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले गीत न बजाएं। डीजे बजाने से पूर्व प्रशासनिक अनुमति भी आवश्यक रहेगी, इस अनुमति में जो समय-सीमा निर्धारित की जाएगी उसके अनुसार डीजे अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों को पुलिस द्वारा निर्धारित किए गए मानकों की विस्तृत जानकारी देकर उनका पालन करने की अपील की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर