राहुल गांधी के हिंदू को हिंसक कहने पर युवा मोर्चा ने पुतला फूंका
रतलाम, 2 जुलाई (हि.स) । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सदन में हिंदू समाज को लेकर दिए गए बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं में कड़ी नाराजगी है। राहुल गांधी के हिंदू को हिंसक कहने पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन के मार्गदर्शन में मंगलवार को युवाओ ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नेताओं ने नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी से माफी मांगे जाने की मांग की। युवा मोर्चा पदाधिकारी एवं युवा नेता गीता मंदिर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका।
सह मीडिया प्रभारी किशोर सिलावट ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय युवा मोर्चा जिला महामंत्री रविंद्र पाटीदार,जिला उपाध्यक्ष जलज सांखला, सिद्धार्थ कटारिया,जिला मंत्री शुभम चौहान,ऋषभ दुबे, सह कार्यालय मंत्री शिवम मूणत, सिद्धार्थ मूणत, बंटी पितलिया, मंडल अध्यक्ष आयुष पडियार,राहुल रांका, जयेश जाजोरिया,चिराग असरानी, दीप सिंह देवड़ा,गौरव टांक,सौरभ हिंगड़ राजू चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/शरदजोशी/नेहा