अनूपपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
अनूपपुर, 23 मई (हि.स.)। जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम भमरहा में आठ दिन पहले अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक की गुरुवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंपकर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारीके अनुसार जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम भमरहा निवासी 25 वर्षीय कोमल सिंह पुत्र रामचरण सिंह गांव में शादी समारोह में सम्मालित होने बाद 15 मई की रात दो बाइक से अकेले घर वापस आ रहा था, तभी अज्ञात वाहन चालक में तेज गति से चलते हुए उसे टक्कर मार कर फरार हो गया था। घटना मे गंभीर रूप से घायल कोमल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ से जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया, अनूपपुर से भी रेफर किए जाने पर परिजनों ने शहडोल,बिलासपुर सहित अनेक को जगह बेहतर उपचार कराए जाने के बाद भी स्वास्थ्य में सुधार न होने पर पुन 21 मई को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार की सुबह उपचार दौरान मृत्यु हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश