मंदसौर: शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर हार्ट अटैक से उत्तरप्रदेश के युवक की मृत्यु

 


मंदसौर, 23 मई (हि.स.)। जिले के शामगढ़ नगर वासियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से धन एकत्रित कर सुखदेव सिंह जाट के पार्थिव शव को अपने निज गाँव पहुंचाने में मदद की एक मिशाल कायम की है। दरअसल, शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात्रि को लगभग 2.00 बजे सुखदेव सिंह जाट निवासी उत्तरप्रदेश जिला शाहजहापुर, तहसील पोवाया के गांव कजरा कजरी की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई थी, जिनके साथियों ने मृतक के शव को गांव तक पहुंचाने के लिए शामगढ़ नगर वासियों से निवेदन किया था।

इस दुख की घड़ी में मदद को लेकर शामगढ़ की जनता ने हर बार की तरह इस बार भी अपने भंडार खोल दिए ओर उम्मीद से ज्यादा धन राशि एकत्रित कर मृतक के पार्थिव शरीर को उनके नीज गांव रवाना किया गया। इस कार्य के लिए शामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव एवं नरेंद्र यादव ने स्वयं उपस्थित होकर पीड़ित परिवार की हिम्मत बड़ाई साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था बनाकर उन्हें गले लगाकर गंतव्य के लिए रवाना किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश