मप्रः राज्य स्तरीय युवा उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन

 


- विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को मिला पुरस्कार

भोपाल, 3 जनवरी (हि.स.)। राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन सभागार में आयोजित 27वें दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2024 का बुधवार शाम को समापन हुआ। युवा कलाकारों ने उत्सव समापन कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी। युवा उत्सव में समूह लोकगीत, एकल लोकगीत, समूह नृत्य एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई।

प्रतियोगिता के परिणाम

समूह लोकगीत में सागर संभाग प्रथम, इंदौर द्वितीय एवं ग्वालियर संभाग तृतीय स्थान पर रहे। एकल लोकगीत में भोपाल संभाग प्रथम, जबलपुर द्वितीय एवं ग्वालियर तृतीय स्थान पर रहे। एकल लोकनृत्य में उज्जैन संभाग प्रथम एवं रीवा द्वितीय स्थान पर रहे। समूह लोकनृत्य में इंदौर संभाग प्रथम, सागर द्वितीय एवं भोपाल संभाग तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग प्रथम, रीवा द्वितीय एवं इंदौर संभाग ने तृतीय स्थान हासिल किया।

वहीं, कहानी लेखन में ग्वालियर संभाग प्रथम, सागर संभाग द्वितीय तथा उज्जैन तृतीय स्थान पर रहा। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग प्रथम, जबलपुर द्वितीय एवं सागर संभाग तृतीय स्थान पर रहा। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में रीवा संभाग प्रथम, जबलपुर द्वितीय तथा उज्जैन संभाग तीसरे स्थान पर रहा।

पुरस्कार राशि

उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव अंतर्गत समूह लोकनृत्य एवं लोकगीत में प्रथम पुरस्कार 60 हजार रुपये है, द्वितीय 40 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 20 हजार रुपये प्रदान किया गया। पुरस्कारों में प्रथम 10 प्रतिभागियों को 6-6 हजार, द्वितीय 10 को 4-4 हजार एवं तृतीय 10 को 2-2 हजार रुपये की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया गया। इसी तरह एकल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार 6 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 4 हजार रुपये दिये गये।

पुरस्कार वितरण

प्रतियोगिता के विजेताओं को संयुक्त खेल संचालक बीएस यादव, नेहरू युवा केन्द्र के स्टेट को-ऑर्डिनेटर सुरेन्द्र शुक्ला ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उप संचालक खेल एमके धौलपुरी, राज्य स्तरीय आयोजन की को-ऑर्डिनेटर वाणी साहू, केके उपाध्याय, रूबीका दीवान, राजेश शाक्य और विकास खराड़कर उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश