भोपालः यूथ क्लब ने मनाया विश्व टॉयलेट दिवस, दिलाई स्वच्छता की शपथ

 


भोपाल, 19 नवंबर (हि.स.)। यूथ एंगेजमेंट फॉर सिविक एक्शन प्रोजेक्ट फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा रविवार को यूथ क्लब के सहयोग से विश्व टॉयलेट दिवस मनाया गया, जिसमें यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा लोगों को खुले में शौच नहीं करना, टॉयलेट का उपयोग करना, स्वच्छता आदि को शपथ दिलाई। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने दी।

उन्होंने बताया कि जागरूकता के लिए आयोजित गतिविधि के दौरान लोगों को घरों के अंदर शौचालय के उपयोग एवं महत्व के बारे में बताया, साथ ही कहा कि आप खुद शौचालय का उपयोग करें एवं अपने पड़ोस के लोगों को भी शौचालय के उपयोग के लिए बताएं। इस दौरान वॉलंटियर ने चार्ट पेपर के माध्यम से चित्र बनाकर एवं जमीन पर आकृति बनाकर शौचालय के उपयोग के बारे में विस्तार से समझाया। यह गतिविधियां टैगोर वार्ड गांधी नगर, इंदिरा नगर, कोलुआ, सेमरा, दामखेड़ा, 6 नंबर, महादेव बस्ती आदि में की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा