राजगढ़ःपार्वती नदी में डूबने से दिव्यांग युवक की मौत, जांच शुरु

 

राजगढ़,15 अक्टूबर(हि.स.)। सुठालिया थाना क्षेत्र में ग्राम सेमलापार स्थित पार्वती नदी में डूबने से 34 वर्षीय दिव्यांग युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती शाम ग्राम सेमलापार स्थित पार्वती नदी में डूबने से ग्राम तरेना थाना मलावर निवासी हरभजन (34) पुत्र घीसालाल विश्वकर्मा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक अपने भानेज के गांव तीसरे कर्म में शामिल होने गया था और लौटने के दौरान वह सेमलापार गांव स्थित पार्वती नदी में नहाने लगा तभी पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया जिससे मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक