राजगढ़ः अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
राजगढ़,13 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम बावड़ी जोड़ के समीप मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम बावड़ी जोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर बाइक दूसरी तरफ से जा रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार राहुल(22) पुत्र प्रेमसिंह वर्मा निवासी कटारियाखेड़ी गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया,प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया, जिसकी रास्ते में नरसिंहगढ़ के समीप मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मौके से फरार चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश