राजगढ़ः खिलचीपुर विधायक के पोते ने इंदौर में की आत्महत्या

 


राजगढ़, 21 मई(हि.स.)। खिलचीपुर भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी के 19 वर्षीय पोते ने सोमवार की रात अज्ञात कारणों के चलते इंदौर में खुदकुशी कर ली। मंगलवार दोपहर युवक का शव जीरापुर के काशीखेड़ी गांव पहुंचा, जहां अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार सहित अन्य भाजपा नेता शामिल रहे।

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात भाजपा विधायक के पोता विजय(19)पुत्र बापूलाल दांगी ने इंदौर में रहते हुए खुदकुशी कर ली,जो होस्टल में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था, शव के समीप से सुसाइड नोट मिला, जिसमें अपने परिजनों से माफी और भाई से माता-पिता के ध्यान रखने का जिक्र किया गया है। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। युवक का अंतिम संस्कार पुस्तैनी गांव काशीखेड़ी में किया गया इस दौरान राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, राजगढ़ विधायक अमरसिंह यादव समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश