राजगढ़ःदुकान में फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी,जांच शुरु

 


राजगढ़,4 अक्टूबर (हि.स.)। पचोर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बस स्टेंड के समीप दूसरी मंजिल पर बनी दुकान में 45 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली, मृतक की जेब से सोसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बसस्टेंड के समीप दूसरी मंजिल पर बनी दुकान में ग्राम पटाड़ियाधाकड़ निवासी शिवनारायण (45) पुत्र लख्मीचंद धाकड़ ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक टेलरिंग का काम करता था, साथ ही उसके तीन बच्चे है। वहीं जेब से मिले सुसाइड नोट में युवक ने मौत का जिम्मेदार स्वयं को बताया है। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका खुलासा नही हो सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक