राजगढ़ः युवक ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी, जांच शुरु

 


राजगढ़, 25 मई (हि.स.)। सारंगपुर थाना क्षेत्र के खारिया मौहल्ले में रहने वाले 23 वर्षीय युवक ने पालीवाल काॅम्पलेक्स के समीप बने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती शाम खारिया मौहल्ला सारंगपुर निवासी नीतेश (23) पुत्र महेश पुष्पद ने शहर के बीचोंबीच पालीवाल काॅम्पलेक्स के समीप बने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौहल्लेवासियों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। यह पूरी घटना सीसीटीव्ही.केमरे में कैद हुइ है साथ ही इस दौरान कुएं के समीप दो युवक खड़े हुए थे। युवक अपने परिवार में इकलौता बेटा था साथ ही वह सब्जी का ठेला लगाता था वहीं दिमागी तौर पर कमजोर था। युवक ने किन हालतों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा