राजगढ़ःहाइवे पर पेड़ के नीचे बैठकर युवक ने खाया जहर, मौत

 


राजगढ़, 9 मई (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर मां जालपा देवी मंदिर के समीप हाइवे पर पेड़ के नीचे बैठकर 25 वर्षीय युवक ने जहर खाया और परिजनों को मोबाइल पर सूचना दी,जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम दंड थाना राजगढ़ निवासी नेमीचंद(25) पुत्र मोगाजी वर्मा ने मां जालपा देवी मंदिर के समीप हाइवे स्थित पेड़ के नीचे बैठकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, उसके बाद परिजनों को मोबाइल पर सूचना दी, बेसुध हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि युवक बाइक से अपनी बहन के गांव चमारी जा रहा था तभी उसने यह कृत्य किया। युवक ने किन हालातों के चलते जहर खाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक