राजगढ़ःबस सवार युवक की तबीयत बिगड़ने से मौत, जांच शुरु
राजगढ़,27 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उदनखेड़ी टोल नाका के समीप गुजरात से उत्तर प्रदेश जा रही श्रीराम बस में सवार 28 वर्षीय युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे 108 एम्बूलेंस वाहन की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार उदनखेड़ी टोलनाका के समीप श्रीराम बस में सवार अरविंद (28)पुत्र छोटेलाल कश्यप निवासी नांदादेव जिला बांदा उत्तरप्रदेश की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया और उसकी मौत संभवतःहृदयाघात से होना बताई है। बताया गया है कि युवक सूरत में फैक्ट्री में काम करता था तबीयत खराब होने पर वह अपने गांव जा रहा था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक