राजगढ़ःलोहे की राॅड गिरने से मजदूर की मौत,जांच शुरु

 


राजगढ़, 27 जुलाई (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा में शनिवार दोपहर रेल्वे लाइन के ब्रिज पर काम करने के दौरान 30 वर्षीय मजदूर पर लोहे की राॅड गिर गई, जिससे उसके हाथ व पेट में गंभीर चोटें लगी और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम इकलामाशानी जिला छिंदवाड़ा निवासी मुकेश (30) पुत्र रामदयाल की लोहे की राॅड गिरने से मौत हो गई। बताया गया है कि युवक ग्राम जैतपुरा में रेल्वे लाइन के ब्रिज पर काम कर रहा था तभी लोहे की राॅड उसके उपर गिर गई, जिससे उसके हाथ और पेट में गंभीर चोटें लगी, स्टाफ के लोग उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मृतक के परिजनों को सूचना पहुंचाई।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा