राजगढ़ः गाय के साथ कुकृत्य करने वाले युवक का गांव में निकाला जुलूस, प्रकरण दर्ज
राजगढ़, 9 जुलाई (हि.स.)। जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गागोरनी में 25 वर्षीय युवक गाय के साथ कुकृत्य करते हुए पकड़ा गया, दुष्कृत्य से आक्रोशित लोगों ने गले में जूते-चप्पल की माला पहनाकर युवक का गांव में जुलूस निकाला।
पुलिस ने मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम गागोरनी निवासी रामलाल वर्मा(25) साल गाय के साथ कुकृत्य करते हुए पकड़ा गया, आक्रोशित लोगों ने युवक के गले में जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में जुलूस निकाला और पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ 296, 298 बीएनएस, 11(1)ए पशु कू्ररता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा