भोपाल: बिजली के खंबे पर चढ़कर काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत
भोपाल, 30 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह बिजली के खंबे पर चढ़कर काम कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार कोलार के कजलीखेड़ा निवासी कृष्णपाल सिंह यादव उम्र 25 साल शनिवार सुबह इनायतपुर के पास बनी पुलिया के पास बिजली के खंभे पर चढ़कर विद्युत से संबंधित कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश