सागरः प्लेटफार्म पर खड़े युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की
सागर, 24 सितंबर (हि.स.)। बीना-कटनी रेलखंड पर स्थित जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े एक युवक ने मंगलवार को स्टेशन से गुजर रही गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
जरुआखेड़ा स्टेशन मास्टर एसके सिंह ने बताया कि मंगलवार को गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन जब स्टेशन से थ्रो निकल रही थी, तभी प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़े एक अज्ञात युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के समय युवक किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। स्टेशन मास्टर ने घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी।
ट्रेन के सामने युवक के कूदने की सूचना लगते ही आसपास के सैकड़ों लोग स्टेशन पर पहुंच गए। शव की शिनाख्त अंकित (30) पुत्र रासबिहारी मुड़ोतिया हाल निवासी जरुआखेड़ा स्थाई पता हनोता परिक्षत के रूप में हुई है। वह जरुआखेडा में ही किसी मेडिकल स्टोर पर काम करता था।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर