मोटा अनाज, धान उपार्जन और सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर कार्यशाला शुक्रवार को

 

भोपाल, 28 नवम्बर (हि.स.) । खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन की तैयारी तथा लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत पात्र परिवारों को राशन वितरण पर चर्चा के लिये शुक्रवार, 29 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से कार्यशाला होगी।

जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि यह कार्यशाला आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में आयोजित की जायेगी। कार्यशाला में सभी जिला आपूर्ति नियंत्रक/अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरिशन और क्षेत्रीय प्रबंधक एवं नोडल अधिकारी मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत