मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर कार्यकर्ता मनाएंगे असली होलीः सिंधिया
शिवपुरी, 27 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया। भाजपा का 370 के आंकड़े से भावनात्तम संबंध है। पार्टी के पितृ पुरूष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने के लिए बलिदान तक दे दिया। इसलिए हम सभी को मिलकर इस बार हर बूथ पर भाजपा में 370 नए मतदाताओं को जोड़ना है। नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा कार्यकर्ता असली होली खेलेंगे। नरेन्द्र मोदी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने के लिए भाजपा को अपने मत रूपी आशीर्वाद दें।
यह बात केंद्रीय मंत्री व गुना लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को शिवपुरी में कुशवाहा समाज के साथ होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कुशवाह समाज के आप सभी लोग हमारे परिवार के सदस्य हैं। मैं गुना लोकसभा क्षेत्र के लोगों को मतदाता नहीं, हमेशा से अपने परिवार का सदस्य माना है। अयोध्या में भगवान श्रीराम 500 वर्षों बाद अपने महल में होली मना रहे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं प्रभु श्रीराम के पुत्र कुश के वंशज कुशवाह समाज के लोगों के साथ होली मना रहा हूं। सम्राट अशोक व सम्राट चंद्रागुप्त मौर्य की वीरता और क्षमता आपके समाज में है और वैसे ही भगवान बुद्ध की शालीनता आपके समाज में है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि कुशवाह समाज के साथ मेरे परिवार के साथ पीढ़ियों का संबंध है। मैंने हमेशा आपके कष्ट में साथ दिया। कोरोनाकाल में आपके साथ रहा और आपने मेरा साथ दिया तो मेरी जिंदगी भी आपकी हो जाएगी। कुशवाह समाज और मराठा समाज एक जैसा ही है, एक हाथ में हल और एक हाथ में तलवार लेकर चले और देश को कुर्बानी की जरूरत पड़ी तो कुशवाह समाज और मराठा समाज सबसे पहले कुर्बानी देने आगे आएंगे।
इस अवसर पर प्रदेश के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह, विधायक देवेन्द्र जैन, पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम, गंगा राम बघेल, मुन्नालाल कुशवाह, नरेश कुशवाह, जसवंत भागीरथ कुशवाह, राजकुमार कुशवाह, रामलखन कुशवाह सहित बड़ी संख्या में कुशवाह समाज के लोग व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश