हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट शेयर के लक्ष्य को पूरा करें कार्यकर्ता- विष्णुदत्त शर्मा

 


भोपाल, 2 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गुरूवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंधन टोली की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में लोकसभा के दो चरणों के संपन्न हुए मतदान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित चुनाव प्रबंधन टोली ने बेहतर काम किया है। आने वाली 7 और 13 मई को लोकसभा चुनाव के दो चरणों में हमें और बेहतर काम करना है।

शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों को प्रचंड बहुमत से जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर उनके हाथ मजबूत करना है। आगामी दो चरणों में होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान कराने के लिए पन्ना प्रमुखों की बड़ी भूमिका होगी।

मतदान कराने और सक्रियता से कार्य करना होगा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने का पार्टी का संकल्प है, हमें उसे पूरा करना है। कांग्रेस में निराशा और हताशा व्याप्त है। कांग्रेस के कार्यकर्ता मतदान करने के लिए नहीं निकल रहे हैं। पिछले दो चरणों में हुए मतदान में एक बड़ा कारण यह भी रहा है, लेकिन हमें आने वाले दो चरणों में पहले से ज्यादा सक्रिय होकर ज्यादा मतदान कराना है।

प्रधानमंत्री 7 मई को धार और खरगोन में करेंगे जनसभा को संबोधित

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन में मध्यप्रदेश और जनता के मन में मोदी बसे हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को प्रदेश के दौरे पर आएंगे। मोदी इस दौरान धार और खरगोन में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है। डबल इंजन की सरकार में पिछले दस सालों में कई बड़ी सौगातें देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता के जीवन में बदलाव किया है।

भाजपा कार्यकर्ता मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी कार्य करें - डॉ. महेन्द्र सिंह

लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को मिलकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर देना होगा। भाजपा कार्यकर्ता, चुनाव प्रबंधन से संबंधित टोलियों के पदाधिकारी व सदस्यों को अपने-अपने कार्यों के साथ मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए भी कार्य करना है। डॉ. सिंह ने टोली के सदस्यों को आने वाले दो चरणों में किस तरह से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी निभानी है इसकी जानकारी देकर पार्टी के करणीय कार्यों से अवगत कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश