ग्वालियर में आज होगी महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यशाला

 


ग्वालियर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतिपोषण) अधिनियम 2013 के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज शुक्रवार को प्रात: 11 बजे से बाल भवन के सभागार में आयोजित की गई है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी उपासना राय ने सभी कार्यालय प्रमुखों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने कार्यालय में गठित आंतरिक परिवाद समिति के अध्यक्ष एवं दो सदस्यों को कार्यशाला में उपस्थित होने के लिये निर्देशित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर