सागरः जनसुनवाई में पहुंची महिला ने केरोसीन डालकर कलेक्ट्रेट के सामने की आत्मदाह की कोशिश

 


सागर, 2 जुलाई (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रट के सामने मंगलवार को एक महिला ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की। कलेक्ट्रट में जनसुनवाई के दौरान अचानक हुई इस घटना के वक्त अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने महिला को शरीर पर केरोसिन डालते ही पकड़ लिया। पुलिस ने महिला से केरोसिन की बोतल छीन ली। इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने महिला की शिकायत पर उसके बयान लिए और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई में यह महिला बांदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिठोरिया गांव से आई थी। केरोसिन डालने से पहले महिला अपने दोनों बेटों के साथ करीब एक घंटे तक कलेक्टर कार्यालय के गेट पर बैठी रही, जब कोई अधिकारी महिला की सुध लेने नहीं आया, उसने यह कदम उठाया।

पिठोरिया गांव की रहने वाली पीड़िता पुष्पा देवी ने बताया, उसकी साढ़े आठ एकड़ जमीन पर उसके परिवार के जितेंद्र रैकवार और इलाके के भाजपा नेता लोकेंद्र राजपूत और बंटी राजपूत ने मिली भगत कर करीब सात एकड़ पर कब्जा कर लिया है, वे जबर्दस्ती खेती कर रहे हैं। इसकी उसने थाने से लेकर तमाम अधिकारियों में शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

महिला मंगलवार को जन सुनवाई में आई थी। कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान अपनी पीड़ा सुनाई और जब अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की तो उसने यह कदम उठाया। इसके बाद अधिकारियों ने महिला के बयान लिए व उचित कार्रवाई की बात कही। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग का कहना है, इस मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा