सिवनी: महिला के सिर में पत्थर मारकर हत्या, माैके पर मिली आपत्तिजनक सामग्री और शराब  

 

सिवनी, 28 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में गुरुवार सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के सिर पर पत्थर मारकर उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस काे महिला के शव के पास ही आपत्तिजनक सामग्री और शराब की बाेतल के साथ डिस्पाेजल मिले है। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि अज्ञात आरोपित ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आराेपित की तलाश में जुट गई है।

जानकारी अनुसार मामला डूंडासिवनी थाना क्षेत्र का है। गुरुवार सुबह कटंगी रोड मोक्षधाम से पहले सड़क किनारे खाली जमीन पर क्षेत्रवासियाें ने महिला का शव संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा देखा। लाेगाें ने तुरंत कोतवाली और डूंडासिवनी थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए फारेसिंक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड को बुलाया। माैके पर मिले साक्ष्य के आधार पर डूंडासिवनी पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है।

बताया जा रहा है कि भोपाल से लौटी महिला बीते कुछ माह से डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में निवासरत थी। महिला के दो बच्चे भोपाल में उसकी मां के पास रहते हैं।

घटना की सूचना मिलने पर सिवनी सीएसपी पूजा पांडे के अलावा कोतवाली प्रभारी सतीश तिवारी, डूंडासिवनी थाना प्रभारी किशोर वामनकर सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। जिला अस्पताल में पोस्ट मार्टम के बाद महिला का शव स्वजनों को पुलिस ने सौंप दिया है।

डूंडासिवनी थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया कि हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले में आगे की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे