बड़वानीः दुधमुंही बच्ची को लेकर नदी में कूदी महिला, ग्रामीणों ने मासूम को बचाया
बड़वानी, 22 नवंबर (हि.स.)। जिले के पलसूद नगर के समीप बुधवार को एक महिला अपनी दुधमुंही बच्ची को लेकर नदी में कूद गई। गनीमत रही कि महिला को नदी पर बने पुल से कूदते हुए वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने देख लिया और उसने तुरंत दूसरी तरफ से नदी में उतरकर दुधमुंही बच्ची को बचा लिया, लेकिन इस बीच नदी में महिला का पता नहीं चल पाया, जिसकी तलाश फिलहाल जारी है। बच्ची को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के बाद उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।
पलसूद थाना पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर नगर के समीप स्थित गोई नदी पर बने एक पुल पर से एक महिला ने अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने महिला को नदी में छलांग लगाते हुए देख लिया और उसे बचाने के लिए तुरंत पुल से नीचे उतरकर दूसरी ओर से नदी में कूदकर बच्ची को बचा लिया, लेकिन महिला पानी में बह गई। इस दौरान पुल के आसपास राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्ची को तुरंत पलसूद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
पुलिस नदी में महिला की तलाश में जुटी है। गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि उक्त महिला कौन है और उसने यह कदम क्यों उठाया। इधर, स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद बच्ची की हालत बेहतर बताई जा रही है। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची की उम्र लगभग चार महीने है।
बच्ची को बचाने वाले ग्रामीण युवक ने बताया कि उसका नाम पकिया है और वह पलसूद की तरफ जा रहा था, तभी उसने एक महिला को बच्चे के साथ नदी में कूदते हुए देखा। फिर उसने दूसरी तरफ से जाकर बच्ची को नदी से बाहर निकाल लिया। लेकिन महिला को नहीं निकल पाया और वो महिला वहां नदी में पानी के अंदर ही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश