राजगढ़ः जहरीले जन्तु के काटने से मजदूर महिला की मौत

 


राजगढ़, 22 सितम्बर (हि.स.)। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम बारवां स्थित खेत पर सोयाबीन काटने गई 25 वर्षीय महिला को जहरीले जंतु ने काट लिया, जिसकी रविवार को जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम गुर्जरखेड़ी थाना मृगवास जिला गुना निवासी मनीषा (25) पत्नी तेजसिंह भील की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई। बताया गया है कि महिला ग्राम बारवां में रमेश दांगी के खेत पर सोयाबीन काटने के लिए गई थी तभी कुएं पर रात्रि में सोते समय जहरीले जंतु ने काट लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक