मप्रः राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने देखा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह
- राजभवन परिसर मंदिर में हुआ सीधा प्रसारण
भोपाल, 22 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अयोध्या से सीधे प्रसारण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सीधे प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन राजभवन परिसर स्थित मंदिर प्रांगण में किया गया था। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी और राजभवन परिसर के निवासी उपस्थित थे।
समारोह के प्रसारण के पूर्व राज्यपाल मंगुभाई पटेल राजभवन मंदिर पहुँचे। विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कन्या पूजन किया। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अयोध्या से सीधे प्रसारण का अवलोकन किया। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम उपरांत बच्चों को प्रसाद का वितरण किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक