मध्‍य प्रदेश में सर्दी की आहट, जबलपुर-शहडोल, रीवा-सागर संभाग में तीन दिन बारिश का अलर्ट

 


- 27, 28 और 29 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बूंदाबांदी के आसार

भोपाल, 26 अक्‍टूबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश में अब ठंड ने दस्‍तक देना शुरू कर दिया है। सुबह और रात को हल्की सर्दी महसूस हो रही है। जबकि दिन में तेज धूप निकल रही है। मौसम विभाग ने 27, 28 और 29 अक्टूबर को पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी की संभावना जताई है। चक्रवाती तूफान 'दाना' की वजह से ऐसा मौसम रहेगा। इसका असर रविवार से देखने को मिलेगा। जबकि आज शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में तूफान के असर से हवा की रफ्तार भी तेज होगी। अभी कई शहरों में हवा की गति 10 से 20 किमी प्रतिघंटा तक है। 27 अक्टूबर को सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, 28 और 29 अक्टूबर को भी मौसम बदला रहेगा। बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, डिंडौरी, शहडोल, अनूपपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक और बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

गुरुवार-शुक्रवार की रात में अधिकांश शहरों में तापमान 20 डिग्री से कम रहा। भोपाल में 17.6 डिग्री, बैतूल में 17.2 डिग्री, धार में 17.3 डिग्री, गुना में 19.6 डिग्री, ग्वालियर में 19.9 डिग्री, इंदौर में 16.8 डिग्री, खंडवा में 18 डिग्री, पचमढ़ी में 16.8 डिग्री, रायसेन में 18.6 डिग्री, रतलाम में 16 डिग्री, उज्जैन में 17.5 डिग्री रहा था। इसी तरह छिंदवाड़ा में 18.5 डिग्री, जबलपुर में 19.4 डिग्री, खजुराहो में 19.8 डिग्री, मंडला में 17.6 डिग्री, नौगांव में 18 डिग्री, सिवनी में 19.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 18.5 डिग्री और मलाजखंड में 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकांश शहरों में दिन में पारा 30 डिग्री से ज्यादा रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत